Kaifi Azmi

फूलपुर आजमगढ़- इंसाफ जनसंगठन कार्यालय अम्बारी पर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने चिकनकारी सेन्टर का किया उदघाटन

फूलपुर आजमगढ़- इंसाफ जनसंगठन कार्यालय अम्बारी पर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने चिकनकारी सेन्टर का किया उदघाटन संवाददाता- सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आज़मगढ़ )। फ़ूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित इंसाफ जनसंगठन कार्यालय पर फ़िल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद  शबाना आज़मी द्वारा चिकनकारी सेन्टर का उदघाटन किया गया । इस दौरान बैठक में महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी आयोजित किया गया । इसके बाद शबाना आज़मी और नम्रता गोयल ने प्रा बिद्यालय अम्बारी प्रथम पर  पहुँचकर बिद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।  मेज़वा बेलफेयर सोसाइटी एवं इंसाफ जनसंगठन द्वारा  संचालित चिकनकारी सेन्टर  का  उदघाटन फ़िल्म  अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शाबान आज़मी  द्वारा  अम्बारी स्थित  इंसाफ जनसंगठन  कार्यालय पर  किया गया । उदघाटन के बाद  गोष्ठी में महिला सशक्तिकरण पर कहा की जिस तरह से मेज़वा में  जागृति आयी है उसी तरह से आज़मगढ़ और उत्तर प्रदेश ही नही पूरे हिंदुस्तान में जागृति आनी चाहिए । जिससे महिलाए सक्रिय हो जाय । महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने कहा  महिला  और पुरुष में भेदभाव खत्म होना चाहिए । यह भेद भाव तभी समाप्त होगा , जब महिलाए स्वंय सक्रिय होंगी ।प्रायः बेटी  या बहू ही माता पिता एवं सास  ससुर की सेवा करती है । महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए मेज़वा के बाद अब अम्बारी चिकनकारी सेन्टर  के खुलने से महिलाए  आत्मनिर्भर बनेंगी । मेज़वा बेलफेयर सोसाइटी के सचिव एवं उद्योगपति नम्रता गोयल ने कहा कि मैं अम्बारी आकर हमे बड़ा अच्छा लगा । महिलाए  चिकनकारी सीखे और कमाए यह बहुत बड़ा महिलाओं के लिए हथियार है ,जो गरीबी और बेरोजगारी को दूर करेगा । मेज़वा बेलफेयर सोसाइटी के उप प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि इंसाफ जनसंगठन के संयोजक राजेश यादव ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सुन्दर प्रयास में हमारी सोसाइटी  हमेशा सहयोग करेगी ।

अम्बारी के प्रधान  डॉ सुभाष यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर संस्था प्रबन्धक दीपा यादव , इंसाफ के सहसंयोजक  बिरेन्द्र यादव ,आरती , बिजयलक्ष्मी , रानी पाण्डेय , गरिमा , प्रतिभा , बिक्रम यादव , ब्रजेश यादव , रामजीत निराला ,  मधुसूदन , आदि लोग रहे । अध्यक्षता डॉ सुभाष यादव एवं संचालन डॉ उदय भान यादव ने किया ।

प्रा बिद्यालय अम्बारी को देख आश्चर्य चकित हुई शबाना —

पवई ब्लाक के प्रा बिद्यालय अम्बारी प्रथम पर

फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी एवं उद्योगपति नम्रता गोयल  पहुचते ही आश्चर्य चकित हो गयी , और कहा कि क्या ये सरकारी बिद्यालय है । तो मेज़वा बेलफेयर सोसाइटी के उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की यह बिद्यालय सरकारी प्राइमरी बिद्यालय है इस बिद्यालय  को  प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने सजाया है । जानकारी होने पर प्रधानाध्यक राजेश यादव की पीठ थपथपाते हुए शबाना  कहा कि इस बिद्यालय से अन्य बिद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रेरणा लेनी चाहिए ।

फूलपुर आजमगढ़- इंसाफ जनसंगठन कार्यालय अम्बारी पर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने चिकनकारी सेन्टर का किया उदघाटन
Exit mobile version