Javed Akhtar Beautiful Poem On Kaifi Azmi | Ajeeb Aadmi Tha Woh…

  • Poet: Javed Akhtar

अज़ीब आदमी था वो
मुहब्ब्तों का गीत था
बग़ावतों का राग था
कभी वो सिर्फ़ फूल था
कभी वो सिर्फ़ आग था
अजीब आदमी था वो

वो मुफलिसों से कहता था
कि दिन बदल भी सकते हैं
वो जाबिरों से कहता था
तुम्हारे सर पे सोने के जो ताज हैं
कभी पिघल भी सकते हैं
वो बंदिशों से कहता था
वो बंदिशों से कहता था
मैं तुमको तोड़ सकता हूं
सहूलतों से कहता था
मैं तुमको छोड़ सकता हूं
हवाओं से वो कहता था
मैं तुमको मोड़ सकता हूं

वो ख़्वाब से ये कहता था
कि तुझको सच करूंगा मैं
वो आरज़ू से कहता था
मैं तेरा हमसफर हूं
तेरे साथ ही चलूंगा मैं
तू चाहे जितनी दूर भी बना ले अपनी मंजिलें
कभी नहीं थकूंगा मैं
वो जिंदगी से कहता था
वो जिंदगी से कहता था
कि तुझको मैं सजाऊंगा
तू मुझसे चांद मांग ले
मैं चांद ले के आऊंगा

वो आदमी से कहता था
कि आदमी से प्यार कर
उजड़ रही है ये ज़मीं
कुछ इसका अब सिंगार कर

अजीब आदमी था वो
वो ज़िंदगी के सारे ग़म
वो ज़िंदगी के सारे ग़म
तमाम दुख
हर इक सितम से कहता था
मैं तुमसे जीत जाऊंगा
कि तुमको तो मिटा ही देगा
एक रोज़ आदमी
भुला ही देगा ये जहां
मिरी अलग है दास्तां

वो आंखें जिनमें ख़्वाब हैं
वो दिल है जिनमें आरज़ू
वो बाजू़ जिनमें है सकत
वो होंठ जिनपे लफ़्ज हैं
रहूंगा उनके दरमियां
कि जब मैं बीत जाऊंगा

Javed Akhtar Beautiful Poem On Kaifi Azmi | Ajeeb Aadmi Tha Woh…